Posts

हमारी अधूरी कहानी

Image
प्यार :- ढाई आखर प्रेम का ,ये ही अक्षर है जिससे समस्त संसार चल रहा है। प्यार शब्द है तो बहुत छोटा लेकिन इसको समझने में लोगो की जिंदगी निकल जाती है ।किसी महापुरुष ने सही कहा है "GOD IS LOVE ,LOVE IS GOD", जैसे परमात्मा को पाने और समझने में इंसान की जिंदगी निकल जाती है ऐसे ही प्यार को समझने में इंसान की जिंदगी, लेकिन कुछ खुशनसीब होते है जिन्हे सच्चा प्यार नसीब होता है ।और वह उस प्यार को महान बना देते है।जैसे "लेला मंजनू💑". आज भी लोग की जुबान यदि प्यार का नाम आता है तो लोग इनको जरूर याद करते है । मैंने ने भी इन प्यार के परिंदो के बारे में पढ़ा था सुना था । अब में बताता हूं आपको अपनी अधूरी कहानी जो मेरे लिए आज भी मेरी सांस में, मेरे जुनून में, मेरी खून में, मेरी रूह के एहसास में, जिंदा है, बात उस समय की जब  11th में पढ़ता था । और मेरी उम्र यही कही 14-15 की होंगी। तब जिंदगी में पहली बार  मेरे दिल और मेरी रूह ने एक ऐसा अजीब एहसास महसूस किया। जो मैंने कभी नहीं किया था। जब मैंने पहली बार अंजलि (मेरा पहला प्यार और आखिरी ) 👧को अपने स्कूल 🏬में देखा था। वो आपने दादा जी👴 के